अनुशासन व व्यवस्था को लेकर “पुलिस अधीक्षक“ का बड़ागांव थाने का सख्त निरीक्षण, आवश्यक सुधार हेतु निर्देश जारी

पुलिस अधीक्षक ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित, उच्च शिक्षा के लिए दिया प्रेरक मार्गदर्शन
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
कलाकृतियाँ भेंट कर छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक का जताया आभार टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा थाना बड़ागांव का वार्षिक निरीक्षण अनुशासित, सुव्यवस्थित एवं कार्य-कुशल वातावरण में संपादित किया गया।औपचारिक सलामी एवं सम्मान निरीक्षण का शुभारंभ थाना बड़ागांव की पुलिस गार्ड द्वारा प्रदत्त औपचारिक सलामी से हुआ।
पुलिस अधीक्षक ने सलामी स्वीकार कर गार्ड का निरीक्षण किया तथा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को नकद प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए।
थाना परिसर एवं संरचना का विस्तृत अवलोकन ।निरीक्षण के दौरान एसपी महोदय ने थाना परिसर एवं व्यवस्थाओं का बिंदुवार परीक्षण किया, जिसमें मुख्य रूप से—थाना परिसर की समग्र भौतिक स्थिति प्रभारी कक्ष, रोजनामचा कक्ष एवं विवेचक कक्ष CCTNS सिस्टम, कम्प्यूटर उपकरण व अभिलेख संधारण की स्थिति मालखाना एवं शस्त्रागार की सुरक्षा व्यवस्था
* आगंतुक कक्ष, कर्मचारियों के आवास व पेयजल व्यवस्था
* परिसर की साफ-सफाई, रख-रखाव एवं अन्य सुविधाएँ
उपरोक्त सभी विषयों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक सुधार एवं उन्नयन संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए गए।
लंबित प्रकरणों की प्रगति समीक्षा
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने—* लंबित अपराध, मर्ग, चालान, खात्मा एवं खारजी प्रकरणों की विवेचकवार समीक्षा
* विवेचना में पाई गई कमियों पर तत्काल सुधारात्मक निर्देश
* गुंडा/निगरानी सूची, जेल से रिहा व्यक्तियों एवं संदिग्धों की जानकारी का परीक्षण
* सभी रजिस्टरों, अभिलेखों एवं इंद्राज की शुद्धता की गहन जाँच।समीक्षा के दौरान एसपी महोदय ने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए। छात्राओं का सम्मान एवं मार्गदर्शन निरीक्षण दिवस पर थाना बड़ागांव क्षेत्र की प्रतिभाशाली छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया गया।छात्राओं द्वारा अपनी सुंदर कलाकृतियाँ भेंट कर पुलिस अधीक्षक महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर एसपी महोदय ने छात्राओं को— उच्चतर शिक्षा हेतु प्रेरक मार्गदर्शन उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने के लिए उपयोगी सुझाव शिक्षण सामग्री भेंट कर प्रोत्साहन प्रदान किया। उपस्थित अधिकारी एवं गणमान्यजन कार्यक्रम में—थाना प्रभारी बड़ागांव निरीक्षक नरेन्द्र वर्मा,उप निरीक्षक जयेन्द्र गोयल,क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु तथा थाना बड़ागांव का समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।।




Subscribe to my channel