कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यों का किया निरीक्षण –


उत्कृष्ट कार्य करने पर जतारा विधानसभा अंतर्गत दो बी.एल.ओ. की कार्यप्रणाली को सराहा
–
रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने आज विधानसभा क्षेत्र-44 जतारा की लिधौरा तहसील की ग्राम पंचायत गोटेड के ग्राम रुपगंज, वीरऊ, चंदेरा, स्यावनी एवं बिशनपुरा में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर जतारा विधानसभा में लिधौरा तहसील के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 52, रूपगंज बूथ पर बी.एल.ओ. यासीन खान द्वारा 55.76 प्रतिशत एवं मतदान केंद्र क्रमांक 110, बिशनपुरा बूथ पर बी.एल.ओ. हरप्रसाद पाल द्वारा 54.88 प्रतिशत एस.आई.आर. का आधे से अधिक कार्य पूर्ण करने पर सराहना की। श्रोत्रिय ने ऐसे सभी बीएलओ जिन्होंने फॉर्म कलेक्ट कर लिए हैं परन्तु उनका डिजिटाइजेसन का कार्य शेष है उन सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि शीघ्रता से फॉर्म अपलोड एवं डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने सभी बीएलओ को डेटा का एनालिसिस कर बीएलओ के साथ डिजिटाइजेशन कार्य हेतु जीआरएस, पटवारी,सर्वेयर को लगाकर शीघ्र अपडेट कराने के निर्देश दिए।इस दौरान कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता गणना पत्रक भरकर शीघ्र बीएलओ को जमा कराएं। यदि मतदाता को फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो संबंधित बीएलओ से संपर्क करें। बीएलओ प्रत्येक नागरिक की सहायता के लिए उपलब्ध हैं और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। मतदाता के सहयोग के लिए बी.एल.ओ., पटवारी, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त जिला प्रशासन की टीम तत्पर है।।



Subscribe to my channel