कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में टीएल की बैठक आयोजित


रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा
टीकमगढ़ ।। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। टीएल की बैठक में कलेक्टर श्रोत्रिय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निरंतर निरीक्षण कर एसआईआर कार्य में गति लाएं। मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाताओं का सहयोग करें। सभी बीएलओ डेटा का एनालिसिस कर डिजिटाइजेशन कार्य करें। सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गणना पत्रक भरवाने तथा वितरण करने में बीएलओ का सहयोग करें। कलेक्टर श्रोत्रिय ने क्षीर धारा ग्राम योजना, पीएमडीडीकेवाई, ई-ऑफिस का संचालन,विधानसभा के लंबित प्रश्न, कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का कार्यवाई विवरण, डीईएएफ खाते का संचालन हेतु केवाईसी,डीएमएफ/डीएटीसीसी की बैठक में दिए गए निर्देश, पीएमएबाई,आदि कर्मयोगी अभियान,सीएम हेल्पलाइन, कोर्ट प्रकरण, अवमानना प्रकरण,आयुष्मान भारत योजना , सीएम डेस बोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम टीकमगढ़ संस्कृति मुदित लटौरिया, एसडीएम बल्देवगढ़ भारतीदेवी मिश्रा, एसडीएम जतारा संजय कुमार दुबे, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर एवं अंजली शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।



Subscribe to my channel