ब्रेकिंग न्यूज़

सांसद ढुलू महतो ने किया धनबाद के पहले मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन, बोले – “निजी प्ले स्कूल से भी बेहतर सुविधाएं”

👉 धनबाद को मिला पहला सक्षम मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, सांसद ढुलू महतो ने किया लोकार्पण

👉 बाबूडीह में खुला आधुनिक आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर रहेगा फोकस

👉 सांसद ढुलू महतो बोले – मां की गोद के बाद आंगनबाड़ी बच्चे की पहली पाठशाला

धनबाद: धनबाद सांसद ढुलू महतो ने आज बाबूडीह में जिला प्रशासन द्वारा निर्मित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया और इसे धनबाद का सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी केंद्र बताया।

सांसद ने कहा कि “मां की गोद के बाद बच्चे का प्रारंभिक जीवन आंगनबाड़ी से शुरू होता है। यहां दी गई आधुनिक सुविधाएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगी।” उन्होंने केंद्र की तुलना निजी प्ले स्कूलों से करते हुए कहा कि यह उनसे भी बेहतर है।

कार्यक्रम के दौरान सांसद ने निहारिका आरव को अन्नप्राशन कराया तथा अंजू देवी और काजल देवी की गोद भराई की रस्म निभाई।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने बताया कि यह केंद्र धनबाद का पहला सक्षम मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र है, जिसमें बिजली, चापाकल, शौचालय, एलईडी टीवी, पोषण वाटिका, मॉड्यूलर किचन समेत बच्चों के खेलने और सीखने की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र के नवीनीकरण से पहले यहां केवल 20–25 बच्चे आते थे, जबकि अब यह संख्या बढ़कर 40 से अधिक हो गई है। अब अभिभावक भी स्वेच्छा से बच्चों को यहां भेज रहे हैं।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मनोज मालाकार, पूर्व वार्ड पार्षद अशोक पाल, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, अंचल अधिकारी राम प्रवेश कुमार, डीएमएफटी प्रोजेक्ट मैनेजर भावना कुमारी, अंकित सिन्हा, आकाश गुप्ता, सीडीपीओ अलका रानी, सुपरवाइजर कामिनी देवी, आरती देवी, प्रियंका देवी, संगीता देवी, सेविका ममता देवी, पुष्पा देवी एवं सहायिका बिंदु देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button