ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने गुरूवार को ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अपने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सिमरिया और ढीमरखेड़ा में निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और कार्यों को

*निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण*

कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने गुरूवार को ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अपने भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सिमरिया और ढीमरखेड़ा में निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और कार्यों को गुणवत्‍तापूर्ण और तय समय-सीमा के भीतर पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने ग्राम पंचायत सिमरिया में करीब 20 लाख रूपये की लागत से अधोसंरचना मद से निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया और गुणवत्‍ता सुनिश्चित करने के लिये सहायक यंत्री अजय केशरवानी को निर्देशित किया। कलेक्‍टर ने ढीमरखेड़ा तहसील कार्यालय परिसर में करीब 1 करोड़ 31 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय भवन का भी अवलोकन किया। उन्‍होंने मौके पर मौजूद परियोजना क्रियान्‍वयन इकाई के सहायक यंत्री को तय मानकों और ड्राइंग डिजाइन के अनुरूप एवं फर्निसिंग व पेयजल की व्‍यवस्‍था के निर्देश दिए।

*ढीमरखेड़ा के तहसील कार्यालय का निरीक्षण*

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने ढीमरखेड़ा में तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय का भी निरीक्षण किया और यहां राजस्‍व अधिकारियों को राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ढीमरखेड़ा निधि सिंह गोहल, तहसीलदार द्वय आकांक्षा चौरसिया एवं नितिन पटेल मौजूद रहे। कलेक्‍टर ने तहसील भवन के निर्वाचन कक्ष, कम्‍प्‍यूटर कक्ष एवं न्‍यायालयीन कक्षों का भी निरीक्षण किया और रीडर्स से प्रकरणों के निराकरण की प्रक्रियात्‍मक जानकारी प्राप्‍त की।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button