Bhopalस्वास्थ्य

आगामी सेवा पखवाड़ा सप्ताह में वृद्ध नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के निर्देश

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा एवं सांसद लोकसभा क्षेत्र भोपाल आलोक शर्मा ने भोपाल जिले के 70 प्लस सभी बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आगामी सेवा पखवाड़ा सप्ताह में भोपाल नगरीय निकायों के वार्डों में नगर निगम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत के साथ मिलकर संयुक्त दलों का गठन कर कार्य करने और वृद्ध नागरिकों के आयुष्मान बनाए जाने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने पर्यटन का मुख्य केंद्र बनाए जाने के लिए आने वाले टूरिस्ट वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने साथ ही सदर मंजिल के आस पास के गौहर महल वीआइपी रोड को स्काई वॉक के माध्यम से जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पीएम-ई बस सेवा (फेस-1) नगरीय बस सेवा संत हिरदाराम नगर कस्तूरबा नगर 100 बस ऑपरेटर एव डिपो का चयन हो गया है। आगामी वर्ष के प्रथम तिमाही में बसे प्राप्त कर संचालन प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। पीएम-ई बस सेवा (फेस-2 आरिफ नगर कोला रोड कजलीखेड़ा 95,केंद्र शासन से स्वीकृति प्रॉपर्टी एंव केंद्र द्वारा निदिदा प्रक्रिया कर बस ऑपरेटर का चयन किया जाएगा। बस डिपो के डिजाईन एवं ड्राइंग की कार्यवाही BMC , BCLL द्वारा की जायेगी।समीक्षा बैठक में आबकारी विभाग के अधिकारी को शराब की दुकानों को समय सीमा में खुलने एवं अवैध शराब पर शक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button