ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : गौरक्षक संतोष चौहान के साथी मुरली यादव ने कुएं में डली गाय की बचाई जान

रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान भिंड मध्य प्रदेश

लहार विधानसभा के असवार गावं में एक गाय अंधे कुएं में गिर गई थी सुचना मिलने पर मौके पर पहुचे गावं के गौ रक्षक मुरली यादव ने गावं के लोगों को एकजुट किया और गाय को कुएं में से निकालने का प्रयास शुरू किया ग्राम असवार के निवासी भगवानदास कुशवाहा कुएं में उतरे और गाय को रस्सी से बांदा कुएं के ऊपर खड़े गांव के सभी लोगों ने एक साथ गाय को सुरक्षित तरीके से ऊपर खीचां लगभग दो घंटे की कड़ी मस्कत के बाद सभी ग्राम वासियों के सहयोग गौमाता को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया एवं डॉक्टर को बुलवाकर उसका उपचार करवाया गया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button