Madhya Pradesh News : नवागत पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र वर्मा ने किया पुलिस लाइन व खरगोन अनुभाग के थानों का भ्रमण

रिपोर्टर नरेंद्र खांडेकर खरगोन मध्य प्रदेश
नवागत पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत लगातार जिले मे भ्रमण कर क्षेत्र मे कानून व्यवस्था की स्तिथि को परखा जा रहा है । इसी क्रम मे दिनांक 13-14.09.25 को पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के द्वारा पुलिस लाइन खरगोन व खरगोन अनुभाग के थानों का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं एवं इकाइयों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया जिसमें उन्होंने शाखाओं एवं इकाइयों की कार्यप्रणाली, अनुशासन, स्वच्छता एवं उपलब्ध संसाधनों की स्थिति का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के द्वारा निरीक्षण की शुरुआत आर्म्स शाखा से हुई जहाँ उन्होंने हथियारों के रख-रखाव, साफ-सफाई और सुरक्षा उपायों की समीक्षा की । तत्पश्चात रोजनामचा और रिकॉर्ड शाखा का अवलोकन करते हुए अभिलेख संधारण एवं अद्यतन प्रविष्टियों की स्थिति देखी ।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुलिस कैंटीन पुलिस अस्पताल दिशा लर्निंग सेंटर अश्वारोही शाखा रेडियो शाखा RO प्लांट पुलिस लाइन मंदिर, पुलिस GYM एवं AJK थाना यातायात थाना व जैतापुर थाने का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए । रात्री मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री रविन्द्र वर्मा के द्वारा थाना कोतवाली खरगोन का निरीक्षण किया जहां थाना परिसर भवन, हवालात, बलवा ड्रिल सामग्री, शस्त्रागार शहर के संवेदनशील क्षेत्रों आदि की जानकारी ली जिसके बाद शहर भ्रमण किया गया । दिनांक 14.09.25 को श्रीमान के द्वारा खरगोन अनुभाग के थाना बरुड एवं ऊन का भी भ्रमण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान अति पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) श्री बिट्टू सहगल व अति पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल एसडीओपी खरगोन श्री रोहित लखारे रेडियो प्रभारी श्री देवेन्द्र परिहार, AJK थाना प्रभारी निरीक्षक श्री रामललन मिश्र, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश सोलंकी थाना प्रभारी कोतवाली खरगोन निरीक्षक श्री बीएल मंडलोई थाना प्रभारी ऊन निरीक्षक श्री अमरसिंह बिलवाल थाना प्रभारी बरुड निरीक्षक श्री लक्ष्मणसिंह लोवनशी थाना प्रभारी जैतापूर उनि श्री सुदर्शन कलोसिया, पुलिस लाइन सूबेदार श्री मुकेश हायरी व अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।