ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : 16 सितम्बर को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अनिल गोविल

प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के आहवान पर प्रदेश के 75 जनपदों पर एक साथ सौंपा जाएगा ज्ञापन।

रिपोर्टर राज कुमार अलीगढ उत्तर प्रदेश

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. जनपद अलीगढ़ की जिला ईकाई से जुड़े पत्रकार आगामी 16 सितम्बर मंगलवार को डीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपेंगे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल गोविल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतीय आहवान पर 16 सितम्बर को कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन डीएम अलीगढ़ को सौंपने के लिए जायेगे। इस दौरान संगठन के समस्त जिला व तहसील के पदाधिकारी मौजूद रहेगें।संगठन की ओर से प्रस्तुत किये जाने वाले इस मांग पत्र में पत्रकारों के हित और सुरक्षा से जुड़े अहम बिंदु शामिल किये गए हैं। संगठन के संरक्षक योगेश कौशिक, जिला महामंत्री विवेक शर्मा व करन चौधरी,अशोक शर्मा,अमन मलिक,विश्वास शर्मा,अनवर खान ने अधिक से अधिक संख्या में पत्रकार साथियों से अधिक से अधिक संख्या में 16 सितम्बर को कलेक्ट्रेट सुबह 11 बजे पहुंचने की अपील की है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button