ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : शहर चलो अभियान 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, जनप्रतिनिधियों ने रखें सुझाव

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान

नगर पालिका आबूरोड में शहर चलो अभियान 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन अधिशाषी अधिकारी दीपिका वीरवाल पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार की उपस्थिति में किया गया। बैठक में नगर पालिका के पार्षदों ने अभियान को लेकर अपने सुझाव दिए और जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने की मांग रखी। अधिशाषी अधिकारी दीपिका वीरवाल ने बताया कि शहर चलो अभियान 2025 सेवा पखवाडा के तहत राज्य सरकार द्वारा शहरी नागरिकों को प्रदत सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जन समस्याओं के समाधान एवं शहरी क्षेत्र को स्वच्छ सुन्दर एवं सुव्यवस्थित बनाये जाने हेतु जनहित में शहर चलो अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया हैं। यह अभियान 15 सितम्बर 2025 से 02  अक्टूबर 2025 तक समस्त नगरीय निकाय द्वारा संचालित किया जायेगा। यह अभियान के दो चरण होगें। शिविर 04 सितम्बर 2025 से 13 सितम्बर 2025 तक जन प्रतिनिधियों से वार्ड समस्याओं, आमजन से जनहित की विभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन प्राप्त करने के कार्य वार्ड-वार विभिन्न समस्याओं का चिन्हिकरण आदि कार्य किये जायेंगे। साथ ही, निकाय में लम्बित प्रकरणों राईजिंग राजस्थान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों आदि का चिन्हिकरण कर सम्पूर्ण परीक्षण किया जायेगा। शिविर में चिन्हित समस्याओं, लम्बित प्रकरणों राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन एवं सेवा पखवाड़ा में प्राप्त आवेदनों प्रार्थना-पत्रों सुझावों का तत्परता से समाधान व निस्तारण किया जायेगा। 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले शिविर में तैयारी सेवा पखवाड़ा में प्राप्त आवेदनों प्रार्थना-पत्रों, सुझावों का तत्परता से समाधान व निस्तारण किया जायेगा।  शिविर का समय तैयारी शिविर एवं मुख्य अभियान का समय प्रातः 09.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक रहेगा। पार्षद नरगिस कायमखानी एवं अमर सिंह ने कहा कि सरकार आमजन को राहत पहुंचाने के लिए शिविर का आयोजन कर रही है हम सभी जनप्रतिनिधि का दायित्व बनता है कि जनता को शिविर का लाभ मिले इसके लिए वार्ड में संपर्क कर अपनी भूमिका निभाए। शिविरों में किये जाने वाले कार्य अधिशासी अधिकारी दीपिका वीरवाल ने बताया कि सम्पूर्ण शहर के साफ-सफाई की व्यवस्था की जावेगी। नई स्ट्रीट लाइटें लगाना एवं बंद पड़ी लाईटों को चालू किया जावेगा। पट्टे नाम हस्तानान्तरण भवन मानचित्र आदि जारी किये जावेगें।सड़क मरम्मत-पेच वर्क के प्रस्ताव स्वीकृत कर मौके पर कार्य किया जावेगा। पार्क सामुदायिक केन्द्र रैन बसेरा आदि सार्वजनिक स्थलों के रख-रखाव का कार्य किया जावेगा। विभिन्न राजकीय जनहित योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर, स्वीकृति जारी की जावेगी। प्रत्येक निकाय स्तर पर स‌द्भावना केन्द्र स्थापित की जावेगी।जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन फायर एन.ओ.सी.ट्रेड लाईसेंस डेयरी बूथ आदि जारी की जावेगी पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण कर विकसित किया जावेगा पेंशन आवेदन स्वीकृत करने निशुल्क बिजली के आवेदन प्राप्त करने लीज होल्ड से फ्री होल्ड के पट्टे जारी करने यूडी टैक्स जमा कराने में सुगम व्यवस्था शहर के प्रमुख चौराहों डिवाइडरों आदि का रख-रखाव एवं सौन्दर्यकरण किया जावेगा सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर पार्षद नरगिस कायमखानी अमर सिंह शमशाद अली अब्बासी अर्जुन सिंह इमामुद्दीन मोयल सुरेश बंजारा सुरेखा मोदी जितेंद्र बंजारा सुनील राज कैलाश माली भवनीश बारोट दीपक कुमार सागर राणा दिलीप सोनी,संजय कुमार सहित पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button