ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : अंबेडकर कॉलोनी परिवार द्वारा अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर माननीय एस.डी.एम. को ज्ञापन देने हेतु कार्यालय पहुँचे

माउंट आबू एस.डी.एम. कार्यवश आबू रोड पर होने के कारण कार्यालय में उपस्थित नहीं थीं।

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान

अंबेडकर कॉलोनी परिवार कई वर्षों से अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आज ज्ञापन नहीं सौंपा जा सका, इसलिए निर्णय लिया गया कि कॉलोनी परिवार सोमवार को पुन सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपने कार्यालय पहुंचेगा और यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। विशेष उल्लेखनीय है कि आज अंबेडकर कॉलोनी की महिलाओं का जो जोश और उत्साह देखने को मिला, वह अभूतपूर्व था।  उनका संकल्प है कि जब तक कॉलोनी को उसकी मूलभूत सुविधाएँ नहीं मिलतीं वे अपने आंदोलन को जारी रखेंगी। इसके पश्चात अंबेडकर कॉलोनी परिवार नगर पालिका आयुक्त महोदय को ज्ञापन देने भी पहुँचा किंतु आयुक्त महोदय भी  कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। वहाँ उपस्थित कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन आयुक्त महोदय तक पहुँचाया जाएगा और शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। फिर भी अंबेडकर कॉलोनी परिवार के सभी सदस्यों ने स्पष्ट कहा कि वे सोमवार को पुन सामूहिक रूप से कार्यालय आएंगे सौरभ गांगड़िया ने कहा जैसे मंदिर में तब तक जाते हैं जब तक भगवान के दर्शन न हो जाएं, वैसे ही हम तब तक कार्यालय जाते रहेंगे जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। उपस्थित रहे सौरभ गांगड़िया (सत्याग्रह समिति) एवं समिति के सदस्यगण कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश लवली आबू चौरासी भील समाज युवा अध्यक्ष हरीश राणा समस्त आबू भील समाज स्टेट वेंडर अध्यक्ष मुकेश राणा करन कोठिया सुरेश कुमार अन्य आबू के युवा साथी एवं अंबेडकर कॉलोनी परिवार के समस्त सदस्यगण भी मौजूद रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button