ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : प्रखर राजस्थान 2.0 रीडिंग कैंपेन के अंतर्गत मोबाइल लाइब्रेरी (चल पुस्तकालय) का शुभारम्भ

आबूरोड बहुभाषी शिक्षा पायलेट कार्य्रकम सिरोही में बच्चों में आत्मविश्वास और सीखने की नई उड़ान

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के क्रम में प्रारंभिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने को प्रमुख रूप से रेखांकित किया गया है । इस हेतु स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार द्वारा 05 जुलाई 2021 को निपुण भारत मिशन प्रारम्भ किया गया । निपुण भारत मिशन बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया है । इसके तहत 3 से 8 वर्ष आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रारंभिक स्तर पर यह आवश्यक हो जाता है कि विद्यार्थी भाषा को स्तरानुसार धारा प्रवाह एवं समझ के साथ पढ़ने करने में सक्षम हो । ओआरएफ (Oral Reading Fluency) आकलन के दौरान यह देखने में आया है कि कुछ विद्यार्थी कक्षा स्तरानुसार भाषा पढ़ने में समर्थ नहीं है, उन्हें स्वतंत्र रूप से पढ़ने करने में कठिनाई महसूस होती है । बुनियादी शिक्षा प्रत्येक विद्यार्थी के लिए भविष्य के सीखने का आधार है । समझ के साथ पढ़ने, लिखने बुनियादी अवधारणाओं को समझने और सीखने में सक्षम होने के बुनियादी कौशल को प्राप्त नहीं करने से विद्यार्थी कक्षा 3 से आगे की कक्षाओं के पाठ्यक्रम की जटिलताओं के लिए तैयार नहीं हो पाता है। प्रारंभिक स्तर पर विद्यार्थियों के पठन कौशलों के विकास हेतु 90 दिवसीय कार्ययोजना में 5 सितम्बर, 2025 से नियमित रूप से कार्य प्रारम्भ करते हुए विद्यार्थियों में धारा प्रवाह पठन कौशलों का विकास किया जा रहा है। यह शिक्षण कार्य क्रमबद्ध रूप से 12 सप्ताह तक आयोजित किया जाना है। इस मिशन को ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ “प्रखर राजस्थान 2.0” रीडिंग कैंपेन के नाम से परिभाषित किया गया है । प्रखर राजस्थान 2.0 रीडिंग कैंपेन’ के अंतर्गत हिंदी भाषा व स्थानीय भाषा/सन्दर्भ आधारित निर्मित साहित्य/ कहानियां एवं अन्य पठन सामग्री के माध्यम से पठन संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान में जयपुर और सिरोही जिले में मोबाइल लाइब्रेरी (चल पुस्तकालय) का शुभारम्भ किया गया | इसी सन्दर्भ में 11 सितम्बर 2025 को सिरोही जिले के आबूरोड में मोबाइल लाइब्रेरी का शुभारम्भ आशा मांडावत, उपनिदेशक राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर तथा जिला प्रभारी सिरोही, मृदुला व्यास, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला सिरोही, भगवान सिंह महावत अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक आबूरोड़ एवं रजनी श्रीवास्तव, पीईईओ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दानवाव, तलहटी आबूरोड़ द्वारा किया गया | इस दौरान जिले में बहुभाषी शिक्षा पायलेट कार्यक्रम में अकादमिक सहयोग हेतु नियुक्त राज्य सन्दर्भ व्यक्ति (डॉ. महिपाल सिंह देवड़ा, हितेश कुमार, छगनलाल, शाइस्ता प्रवीन व जितेन्द्र परिहार इत्यादि) समस्त 15 राज्य सन्दर्भ व्यक्ति तथा सहयोगी संस्था रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्रीमान रोडमल योगी तथा राहुल साहू मोबाइल लाइब्रेरी (चल पुस्तकालय) शुभारम्भ कार्यक्रम में मौजूद थे | इसके तहत आबूरोड़ ब्लॉक में दानवाव, उमरनी, मोरडू, आमथला, मुदरला आदि विद्यालयों में सभी बच्चों, शिक्षकों तथा समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर रूचि के साथ चल पुस्तकालय से किताबें पढ़ी | यह चल पुस्तकालय लगभग एक सप्ताह के लिए ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों एवं गावों में पहुँचेगी | यह गतिविधि प्रतिवर्ष पठन संस्कृति एवं आनंदपूर्ण पठन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है । इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं समुदाय में आनंदपूर्ण पठन वातावरण तैयार करना है । इसमें पाठक अपनी पसंद की पुस्तकें पढ़ेंगे और पठन के अनुभव को सहपाठियों एवं शिक्षकों के साथ साझा करेंगे । प्रखर राजस्थान 2.0 रीडिंग कैंपेन की गतिविधियों तथा सिरोही जिले के आबूरोड़ ब्लॉक में चल रहे बहुभाषी शिक्षा पायलेट कार्यक्रम में रूम टू रीड संस्था द्वारा निरंतर अकादमिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है | राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के पढ़ने-लिखने को सहज बनाने के लिए शिक्षण में स्थानीय भाषा और संदर्भों के उपयोग पर विशेष जोर दिया गया है । इसी सन्दर्भ में स्थानीय भाषा एवं सन्दर्भ आधारित बुनियादी साक्षरता शिक्षण पायलेट कार्यक्रम सिरोही जिले में आबूरोड़ ब्लॉक के चयनित 100 विद्यालयों में चलाया जा रहा है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button