पत्रकार के पिता का हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गयी जिससे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड पडी और शोकाकुल परिवार को ढांढश बंधाने वालों का ताता लग गया।
पत्रकार के पिता का हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गयी जिससे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड पडी और शोकाकुल परिवार को ढांढश बंधाने वालों का ताता लग गया।
मनकापुर /क्षेत्र के चांदपुर लखपतराय निवासी प्रतिष्ठित दैनिक भास्कर के प्रिंटअखबार तहसील प्रभारी राम गोपाल चौहान के पिता लल्लू चौहान पुत्र झमई चौहन उम्र 70वर्ष का हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गयी जिससे परिजनो मे कोहराम मच गया और मृत्यु का समाचार आस-पास लोगो को मिलते ही शोक की लहर दौड पडी। पत्रकार जगत सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगो ने पैतृक गांव पहुंच कर शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना प्रकट किया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम भवन मौर्या,क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश मौर्या,ग्राम पंचायत सदस्य व पत्रकार दिनेश त्रिपाठी, राम नरायण शर्मा, सभासद राजेश मौर्या ने शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया ।अन्तिम दाह संस्कार माईराम कुट्टी मनवर नदी के तट पर किया गया।