ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : श्री विश्वकर्मा पांचाल लोहार युवा संस्था द्वारा आठवां महा रक्तदान शिविर 14 सितंबर को

समाचार सदस्य प्रभु लाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा शहर में श्री विश्वकर्मा पांचाल लोहार युवा संस्था द्वारा आठवां महा रक्तदान शिविर 14 सितंबर रविवार को रखा जाएगा हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी सृष्टि रचित भगवान् श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के उपलक्ष में महा रक्तदान शिविर का आयोजन 14 सितंबर रविवार को रखा जाएगा स्थान माली समाज नोहरा शिव मंदिर प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे समय प्रात 9 बजे से शाम 6 बजे तक शिविर का आयोजन होगा