ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : ग्राम पांडेवाड़ा के दो महिला ग्रुप मे शासकीय भूमि के अतिक्रमण को लेकर हुआ विवाद।

रिपोर्टर शत्रुघ्न ठाकरे बालाघाट मध्य प्रदेश

जिले के लामता तहसील अंतर्गत पांडेवाड़ा ग्राम मे शासकीय भूमि मे अतिक्रमण करने को लेकर दो महिला ग्रुप के बीच विवाद हुआ,, जिसमे माँ दुर्गा स्व सहायता महिला समूह द्वारा खसरा नंबर 42 मे 3एकड़ भूमि पर वृक्षरोपण करने के उद्देश्य से कब्जा किया गया था वर्तमान समय मे समूह की महिला समूह द्वारा कब्ज़ा की भूमि मे कुर्थी बोया गया हैँ, जिसपर ग्राम पांडेवाड़ा के आदिवासी महिलाओ ने समस्त भूमि मे कब्जा करने के उदेश्य से प्लाट नुमा जमीन पर लकड़ी गाड़ गया, जिसकी शिकायत माँ दुर्गा स्व सहायता महिला समूह द्वारा तहसीलदार लामता को किया गया, जिसपर नायब तहसीलदार डी एस मेरावी , राजस्व निरीक्षक लामता, राजस्व निरीक्षक चांगोटोला, हल्का पटवारी शर्मा एवं ग्राम रक्षक मौका स्थल मे पहुंचकर सभी महिलाओ के विरुद्ध अतिक्रमण का प्रकरण बनाते हुये विवाद को शांत किया गया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button