ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : नुक्कड नाटक के माध्यम से वन्य प्राणी से आत्मसुरक्षा एवं वन्य प्राणी सरंक्षण के लिए ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक।

रिपोर्टर शत्रुघ्न ठाकरे बालाघाट मध्य प्रदेश

जिले मे वन्य प्राणियों के सुरक्षा के लिए वन विभाग के वन संरक्षक बालाघाट, वनमण्डलाधिकारी उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट के निर्देशन पर उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के अंतर्गत नगरवाड़ा सर्किल के मोहगांव मे कार्यक्रम आयोजित किया गया, परिक्षेत्र अधिकारी अधिकारी देवेंद्र रंगारे द्वारा घने जंगलो के बीच बसे मोहगांव मे नुक्कड नाटक, चौपाल एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को हिंसक प्राणी से आत्मरक्षा करने एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण के विषय पर नाटकीय मंच के द्वारा जागरूक करने की पहल किया गया हैँ, आज नगरवाड़ा सर्किल के मोहगांव पंचायत मे कार्यक्रम के शुरुआत मे स्कूली बच्चे, ग्रामीणजन, वन विभाग के कर्मचारी एवं सुरक्षा श्रमिकों द्वारा रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक करने की पहल की। नुक्कड नाटक, गीत एवं मंच के माध्यम से ग्रामीणों को वन्य प्राणी से बचाव, एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा की जानकारी वन विभाग के अधिकारियो द्वारा विस्तार से समझाया गया एवं वन्य प्राणियों के शिकार को रोकने हेतु वन सुरक्षा समितियो एवं ग्राम सरपंच द्वारा बाघ मित्र मनोनीत कर 5-5 बाघ मित्र बनाकर उन्हें टी शर्ट एवं जूते प्रदाय किये गए।  वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर सामान्य देवेंद्र रंगारे द्वारा बाघ मित्र को उनके दायित्त्व एवं कार्य बताये गये एवं स्कूली छात्र छात्रों को हिंसक वन्य प्राणी से अपनी आत्म रक्षा एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा के उपाय बताये गये,उनके द्वारा यह भी बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को सर्प काटता हैँ तो पंडा पुजारी एवं झाड फूक ना कराकर , उन्हें तत्काल शासकीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर उपचार करावे, जिससे उसकी जिंदगी बचाई जा सके। वनविभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान की गई। एवं दवाइयां वितरित की गई। इसमें स्वास्थ्य विभाग का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम के दौरान वनविभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सभी ग्रामीण जनो से अपील किया की किसी भी व्यक्ति द्वारा वन्य प्राणी के शिकार के लिए फंदा, बिजली तार का उपयोग करते देखा जाये तो वन विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सूचना देवे, शिकायत सही पाये जाने पर शिकार करने की सामग्री जप्त की जाती हैँ तो सूचना देने वाले व्यक्ति को 5000 हजार रुपये की इनाम कि राशि नगद दी जावेगी। वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत मोहगांव के सरपंच सरदार सिंह परते, उपसरपंच सुनील गेवरीकर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र रंगारे उत्तर सामान्य लामता,सहायक परिक्षेत्र अधिकारी विजय श्रीवास्तव,नीतू गिरी गोस्वामी सहायक परिक्षेत्र लामता, कपिल तिवारी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी कुमनगाव, अबरार हुसैन व र, कृष्ण कुमार हरिनखेड़े व र, काशीराम पंचेश्वर व र,बेनीराम उइके,खिलेश भलावी, विजय गौतम,आनद तिवारी,सुरक्षा समिति मोहगांव अध्यक्ष, समिति के सदस्य, वन सुरक्षा श्रमिक,स्कूली छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों के उपस्तिथि मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button