Bhopalस्वास्थ्य

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में राज्य स्तरीय सलाहकार बैठक का आयोजन

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस 23 सितम्बर की आगामी कार्ययोजना, विभागों के बीच समन्वय, तथा अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न आयुवर्गों में आई.एफ.ए. अनुपूरण, अनीमिया स्क्रीनिंग, निजी विद्यालयों में क्रियान्वयन की चुनौतियाँ एवं व्यवहार परिवर्तन रणनीतियों के सुदृढ़ीकरण पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के साथ डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर के प्रसार एवं अनीमिया स्क्रीनिंग गतिविधि का भी आयोजन किया गया, जिससे प्रदेश में अनीमिया की रोकथाम और उपचार को बढ़ावा मिल सके। इस महत्वपूर्ण बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, सीबीएसई स्कूल, तकनीकी शिक्षा विभाग, मदरसा शिक्षा, एनएसएस, पंचायती राज संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र सहित यूनिसेफ एवं राज्य प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी कर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक के दौरान राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम हेतु तैयार किए गए पोस्टर एवं आईईसी सामग्री का विमोचन मिशन संचालक, एनएचएम द्वारा किया गया, जो जनजागरूकता एवं जनसहभागिता को नए आयाम प्रदान करेगा। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि छूटे हुए बच्चों को 26 सितम्बर 2025 को मॉप-अप दिवस पर कृमिनाशक दवा दी जाएगी, ताकि अभियान का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित हो सके।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button