ब्रेकिंग न्यूज़

*भरथना हनुमान गढ़ी में 44वां मंगल महोत्सव, बुढ़वा मंगल पर उमड़ी भक्तों की भीड़*

भरथना

शक्ति पीठ हनुमान गढ़ी, भरथना में चल रहे 44वें मंगल महोत्सव में मंगलवार को (2 सितंबर) बुढ़वा मंगल के अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी । सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। विशेष पूजा-अर्चना, हवन और भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया 

बाल स्वरूप हनुमान छप्पन भोग का प्रसाद23 अगस्त से आरंभ हुआ यह मंगल महोत्सव 4 सितंबर तक चलेगा। प्रतिदिन हो रहे सत्संग, कथा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों से नगर का माहौल आध्यात्मिकता से सराबोर है।इस मौके पर भरथना निवासी आविद फल वालो ने मंदिर परिसर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में पहुंचकर। मंदिर समिति के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया

श्रीबालरूप हनुमान गढ़ी छोला मंदिर समिति के प्रबंधक राजेंद्र सिंह चौहान राजू, अमर सिंह चौहान राजेश, अध्यक्ष रूप किशोर गुप्ता उर्फ रूपे, मंत्री विकास दीक्षित उर्फ दीपू, कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने सयुक्त रूप से बताया कि बुढ़वा मंगल पर नगर और आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे । मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी और फूलों से सजाया गया है।

कार्यक्रम में भव्य भजन संध्या और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ । समिति सदस्यों का कहना है कि 4 सितंबर को महोत्सव के भव्य समापन समारोह में क्षेत्र के संत-महात्माओं का आगमन होगा, जिसमें विशेष पूजा और विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button