*वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अवैध सम्बन्ध में अपने रिश्तेदार का अपहरण करके हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को थाना दशाश्वमेध पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान*
*वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध सम्बन्ध में अपने रिश्तेदार का अपहरण करके हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को थाना दशाश्वमेध पुलिस ने किया गिरफ्तार*
श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना दशाश्वमेध पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 156/2025, धारा- 103 (1)/61(2) (ए), 140 (1), 238 बी.एन.एस थाना दशाश्वमेध वाराणसी से सम्बन्धित 02 नफर प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. विरु कुमार पुत्र राज कुमार निवासी ग्राम गौरा उपरवार थाना चौबेपुर वाराणसी, उम्र करीब 25 वर्ष 2. दिलीप कुमार पुत्र स्व. कलिन्दर कुमार निवासी ग्राम मुरीदपुर, पोस्ट व थाना चौबेपुर वाराणसी, उम्र करीब 22 वर्ष को दिनांक 02.09.2025 को रामचन्दीपुर पुल सारनाथ से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि वादी मुकदमा द्वारा मुकदमा में अपने गाँव के छोटेलाल व उनकी पुत्री को नामजद किया गया था जबकि पुलिस द्वारा गुणवत्ता पूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए विवेचना के तथ्यों के आधार पर नामजद अभियुक्तगण पूर्णतया निर्दोष पाये गये तथा वादी मुकदमा के रिश्तेदार विरू कुमार तथा उसके साथी दिलीप कुमार उपरोक्त द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित गुमशुदा का षड्यंत्र करते हुए अपहरण करके हत्या जैसा जघन्य अपराध कारित किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. विरु कुमार पुत्र राज कुमार निवासी ग्राम गौरा उपरवार थाना चौबेपुर वाराणसी, उम्र करीब 25 वर्ष।
2. दिलीप कुमार पुत्र स्व. कलिन्दर कुमार निवासी ग्राम मुरीदपुर, पोस्ट व थाना चौबेपुर वाराणसी, उम्र करीब 22 वर्ष।
पूछताछ विवरणः- अभियुक्त दिलीप कुमार द्वारा बताया गया कि विरू तथा मैं बचपन के दोस्त है। लगभग पन्द्रह सोलह माह पहले विरू ने मुझसे बताया था कि मेरा एक दूर का रिश्तेदार विशाल कुमार मेरी भाभी से बातचीत करता है तथा उसका मेरी भाभी से अवैध सम्बन्ध है। मैं चाहता हूँ विशाल कुमार को निपटा दिया जाए। ताकि वह मेरी भाभी की जिन्दगी से हमेशा के लिए चला जाए। जिगरी दोस्त होने के नाते मैं तैयार हो गया। घटना दिनांक 03/08/2024 की है। विरु कुमार मेरी मोटरसाइकिल बनाने वाली दूकान पर आया और मुझसे कहा कि आज मैं विशाल को बुला रहा हूँ उसको पार्टी के बहाने ज्यादा मात्रा में शराब पिलाकर रात के समय अधेरे में चाकू मारकर रामचन्दीपुर पुल के उपर से गंगा नदी में फेक दिया जाए। मैं सहमत होकर अपनी पल्सर मोटरसाईकिल चलाते हुए
उसके साथ होकर पाण्डेयपुर चौराहा पर आया, जहाँ पर विरु ने अपने मोबाइल से फोन करके विशाल कुमार को बुलाया और पार्टी करने के बहाने मोटरसाईकिल पर बीच में बैठा लिया। हम तीनो वहां से आशापुर चौराहे पर पहुंचे जहाँ से शराब खरीद कर हम तीनो चन्द्रा चौराहा सारनाथ होते कच्चाबाब मार्ग पर आगे बढ़े व एक जगह रोड़ किनारे बैठकर शराब पीये। विशाल को शराब ज्यादा मात्रा में पिलाया गया था। उसके बाद अंधेरा होने पर हम तीनो मोटरसाईकिल से रमचन्दीपुर पुल पर पहुंचे तो उस समय हल्की बारिश हो रही थी वहां पर बहाने से गाड़ी को रोक कर विरु उसे पुल की रेलिंग पर चढ़ने के लिए बोला लेकिन विशाल तैयार नहीं हुआ तभी विरु ने अपने कमर से चाकू निकाला जिसे देखकर विशाल भागने का प्रयास किया, हम दोनों लोगों ने पकड़ कर विरू ने उसके गले तथा पेट में चाकू मारा जिससे वह जब नीचे गिरने लगा तो हम दोनो मिलकर उसे उठाकर पुल से गहरे गंगा नदी में फेंक कर हत्या कर दिया तथा चाकू व विशाल के मोबाइल को भी गंगा नदी में फेंक दिया और हमदोनो वहां मोटरसाईकिल से भाग कर मेरे घर छत पर आकर हमदोनो सो गए।
बरामदगी विवरणः घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल पल्सर उप65बीके0493
अपराध विवरणः- मु०अ०सं०- 156/2025, धारा- 103 (1)/61(2) (ए), 140 (1),238 बीएनएस थाना दशाश्वमेध वाराणसी।
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान- दिनांक- 02.09.2025 को स्थान- रामचन्दीपुर पुल सारनाथ से
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. व0उ0नि0 श्री सुनील कुमार गुप्ता थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ०नि० श्री उ०नि० अनुजमणि तिवारी चौकी प्रभारी दशाश्वमेध थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी
4. उ0नि0 श्री अभिषेक कुमार त्रिपाठी, थाना दशाश्वमेध, कमिश्ररेट वाराणसी।
5. उ०नि० श्री उ०नि० विजय कुमार चौधरी चौकी प्रभारी देवनाथपुरा थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी
6. कां० भूपेन्द्र कुमार थाना दशाश्वमेध कमिश्ररेट वाराणसी।
7. का0 राजन सिंह थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।
8. का० देवेन्द्र प्रताप सिंह थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।
9. का0 दिनेश कुमार थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।
10. का0 सचिन राव थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।
11. का0 अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल वाराणसी