डुमरा गोलीकांड में घायल शंकर बेलदार से मिले विजय झा, अपराधियों की गिरफ्तारी की माँग
👉एसजेएएस अस्पताल में घायल शंकर बेलदार से मिले विजय झा, कहा- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
👉 डुमरा गोलीकांड की निंदा, विजय झा ने अस्पताल पहुँचकर लिया शंकर बेलदार का हालचाल
👉 समाजसेवी विजय झा ने घायल शंकर बेलदार से मुलाकात कर बेहतर इलाज व न्याय की माँग की
👉 डुमरा गोलीकांड पर सख्त हुए विजय झा, कहा- प्रशासन तुरंत करे अपराधियों की गिरफ्तारी
धनबाद। डुमरा गोलीकांड में घायल मंद्रा पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति शंकर बेलदार से शनिवार को एसजेएएस अस्पताल में वियाडा के पूर्व चेयरमैन व प्रसिद्ध समाजसेवी विजय झा ने मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों से बात कर बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग की।
मौके पर मंडल समाज के केंद्रीय महासचिव गौतम मंडल, मुखिया समीर लाला, झामुमो नेता शंकर चौहान, राणा प्रताप चौहान, अनुज सिन्हा, अशोक चौहान समेत कई लोग मौजूद थे। सभी ने घटना की भर्त्सना की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की माँग की।