*हिंदू विद्यालय में दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ, विधायक शिवपाल ने किया उद्घाटन*

जसवंतनगर
हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने ध्वजारोहण, मशाल प्रज्ज्वलन और मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। संसाधनों के अभाव के बावजूद यहां के बच्चे खेलकूद और शिक्षा दोनों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।
उन्होंने छात्रों से शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने हिंदू विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यहां के छात्रों ने शिक्षा के साथ-साथ पुलिस भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी नाम रोशन किया है। वर्तमान सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद इस विद्यालय के छात्रों ने मेहनत और लगन से बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।
इस दौरान विधायक ने विद्यालय में नवनिर्मित कंप्यूटर लैब का उद्घाटन भी किया। प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में अनुज कुमार चौधरी (सुघर सिंह) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विशाल (हिंदू विद्यालय) द्वितीय और साजिद खान (राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज) तृतीय रहे। वहीं, जूनियर बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में सूरज (हिंदू विद्यालय) ने पहला, अंशुल चौधरी (सुघर सिंह) ने दूसरा और अमित कुमार (राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
विजेताओं को विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि झांसी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक जितेंद्र कुमार शर्मा ने बच्चों को मेहनत और अनुशासन के महत्व पर प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र गुप्ता ने तथा संचालन शिक्षक राधाकृष्ण ने किया।
इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, प्रबंधक राहुल गुप्ता, अनुराग गुप्ता, अनिल प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद, विनोद यादव, अजेंद्र गौर, भुजवीर सिंह, अनुज प्रताप सिंह, करतार सिंह तथा व्यायाम शिक्षक कौशलेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।