बिहार
Trending
पटना रेल पुलिस की कार्रवाई : गया में रेलवे
पटना रेल पुलिस की कार्रवाई : गया में रेलवे

पटना रेल पुलिस की कार्रवाई : गया में रेलवे कर्मचारी से मोबाइल लूटकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
पटना। पटना रेल पुलिस ने विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। गया में रेलवे कर्मचारी के साथ हुई मोबाइल लूटकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लूटे गए मोबाइल का इस्तेमाल धोखाधड़ी (फ्रॉड) के लिए भी किया था। जांच में सामने आया कि मोबाइल से कई वित्तीय लेनदेन और फ्रॉड गतिविधियां संचालित की गई थीं।
रेल पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इनके अन्य आपराधिक कनेक्शन और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से रेल परिसर में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।



Subscribe to my channel