*पुलिस ने डीसीएम से लाखों रुपये कीमत का अवैध गांजा बरामद किया*

इटावा
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/विक्रय पर अंकुश लगाने की दिशा मे कार्य करते हुये थाना सिविल लाइन पुलिस ने डीसीएम लोडर से 2 कुन्तल 40 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया।
थाना सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत लुहन्ना चौराहे पर भ्रमणशील थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक डीसीएम लोडर जनपद आगरा के बाह की तरफ से इटावा की तरफ आ रही है जिसमें अवैध शराब हो सकती है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना सिविल लाइन प्रभारी सुनील कुमार पुलिस बल के साथ राजा का बाग चौकी से पहले जैसे ही हरिओम कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे कुछ दूरी पर रोड़ के बाये तरफ एक डीसीएम दिखायी पड़ी। पुलिस टीमों द्वारा डीसीएम को घेरघार कर तलाशी ली गयी तो कोई व्यक्ति, चालक-परिचालक मौजूद नही मिला। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व मे डीसीएम की सम्पूर्ण तलाशी के दौरान डीसीएम के अन्दर कांच की बोतलों की बोरियां व पन्नी को हटाकर देखा गया तो उसमें कई बोरियों में कांच की खाली शीशी व कबाडी का सामान लदा है जिन्हे हटाने पर 12 प्लास्टिक बोरियों प्रत्येक बोरी मे 20 – 20 पैकेट से कुल 2 कुंतल 40 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने डीसीएम लोडर यूपी 86 ए टी 0204 को धारा 207 एमवीएक्ट के तहत सीज कर दिया।