
जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी नेपाल बॉर्डर से बिहार में दाखिल, पुलिस ने जारी किया अलर्ट
बिहार में सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। खुफिया इनपुट के अनुसार, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य पुलिस, SSB और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।
पुलिस ने इन आतंकियों की गिरफ्तारी में सहयोग देने वालों के लिए ₹50,000 का इनाम घोषित किया है। साथ ही एक WhatsApp नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर लोग संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की सूचना दे सकते हैं।
सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बल लगातार सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी थाने या हेल्पलाइन पर दें।