
नालंदा हादसे में नौ मौतों के बाद मचा हाहाकार, मातमपुर्सी के दौरान उमड़ा गुस्सा
नालंदा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दो दिन पहले हुए भीषण सड़क हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है।
रविवार को मृतकों के परिजनों से मिलने और शोक व्यक्त करने के लिए स्थानीय विधायक प्रेम मुखिया और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार गांव पहुंचे। शोकसभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हुए थे।
हालांकि, आधे घंटे बाद जब मंत्री और विधायक मातमपुर्सी कर बाहर निकल रहे थे, तभी ग्रामीणों का गुस्सा अचानक फूट पड़ा। लोगों ने प्रशासनिक लापरवाही और लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने सरकार से मृतक परिवारों को मुआवजा और सुरक्षित सड़क व्यवस्था की मांग की।
स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई और माहौल को शांत करने का प्रयास किया गया।



Subscribe to my channel