ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : योगी सरकार की नाकामी से खाद के लिए तरस रहे किसान, आप ने किया प्रदेशव्यापी आंदोलन

खाद की किल्ल्त पर AAP ने किया सभी तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन

रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। यह सरकार की घोर नाकामी और किसानों के साथ किया जा रहा अन्याय है। इसी गंभीर मुद्दे पर आम आदमी पार्टी शनिवार को प्रदेशभर के सभी तहसील मुख्यालयों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ब्रज प्रांत अध्यक्ष डॉ हृदेश चौधरी ने इस मौके पर कहा कि योगी सरकार की लापरवाही ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेती का मौसम चल रहा है और किसानों को खाद उपलब्ध न कराना सीधे-सीधे उनकी आजीविका पर हमला है। यह प्रदेशव्यापी आंदोलन सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह जी के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालय पर किया गया । जिला अध्यक्ष पंडित सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि यह शर्मनाक है कि किसान अपनी ही धरती पर अन्न उपजाने के लिए बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। प्रदेश सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों की जेब भरने में लगी है, जबकि अन्नदाता दर-दर भटकने को मजबूर है। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी की मांग है किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए खाद वितरण में भारी भ्रष्टाचार और कालीबाज़ारी खाद वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित हो दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो खेती का मौसम चल रहा है, लेकिन खाद की कमी से बोआई बाधित किसानों को राहत देने के लिए विशेष सहायता पैकेज घोषित किया जाए । महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल ने कहा कि योगी सरकार केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुँचा रही है, किसानों को प्राथमिकता देकर अन्नदाता के हितों की रक्षा की जाए। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से हर्ष कुमार सिंह, कलुआ राम, अरुण प्रताप गहलोत, ताजुद्दीन खान, दर्शन बाबू, आशीष कपूर आदि लोग शामिल रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button