ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : स्वच्छता जागरूकता अभियान (9वाँ रविवार) रुकेगा नहीं अब फिर से गोवर्धन में दिनांक 24.08. 2025

स्वच्छता जागरूकता अभियान के तीसरे चरण की पुनः शुरुवात 29 जून से

ब्यूरो चीफ सूरज मथुरा उत्तर प्रदेश

बाबा कढेरा सिंह विद्या मंदिर के सौजम्य से सफाई अभियान के तीसरे चरण की शुरुवात आज दिनांक 24 अगस्त 9 वाँ रविवार की गई अभियान की शुरुवात विद्यालय चेयरमैन सुरेश सिंह प्रबंधक प्रह्लाद सिंह डॉ. अशोक उप प्राचार्य रामबाबू  हाकिम चौधरी के द्वारा की गई विद्यालय चेयरमैन सुरेश सिंह ने कहा कि श्री गोवर्धन पर्वत को सर्वाधिक पवित्र स्थानो में से एक माना जाता है। मूल रुप से गिरिराज  श्रीकृष्ण के सीने अथवा हृदय से गोलोक में अवतरित हुए थे। प्रकाश के स्वरुप में दिव्य प्रेम पृथ्वी पर गिरा और वह एक विशालकाय  पर्वत का आकार ग्रहण करने लगा, जिसे श्री ठाकुरजी एवं राधाजी का आशीर्वाद प्राप्त था। विद्यालय लगातार हर रविवार इस पुनीत कार्य  के लिए सेवा दे रहा है l बाबा कढेरा आवासीय विद्यालय प्रबंधक प्रह्लाद सिंह ने कहा कि गिर्राज की शरण गोवर्धन एक आस्था का प्रतीक है यहाँ देश – विदेश के गिर्राज भक्तजन काफी संक्या में परिक्रमा व् दर्शन के लिए आते है गिर्राज की तलहटी गोवर्धन में स्वच्छता की बहुत समस्याएं रहती है शासन – प्रशासन व जन प्रतिनिधि लगातार काम करते रहे है परन्तु क्षेत्र बड़ा होने के कारण समस्या रहती है I
आज दिनांक 24 अगस्त को 33 लोगों के साथ 25 झाड़ू लेकर परिक्रमा मार्ग खम्बा नंबर 220 से खम्बा नंबर 265 तक की सफाई की गई आज के इस सफाई अभियान कार्यक्रम में चेयरमैन सुरेश सिंह प्रबंधक प्रह्लाद सिंह डॉ. अशोक बीरपाल प्रधान पंकज चौधरी डेगू  पहलवान रामबाबू मुकेश राघव को ऑर्डिनेटर विपिन सिंह ओमप्रकाश हाकिम चौधरी दाऊजी पंडित हरिओम सिंह उधम हरिराम  मनोज बेदप्रकाश जगदीश महेश भोला पंडित ऋषि पंडित बच्चू सत्यपाल आदि ने स्वच्छता अभियान में सहयोग किया

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button