ब्रेकिंग न्यूज़

*108 मंगल कलश यात्रा के साथ शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी छोला मन्दिर पर 44वें मंगल महोत्सव का शुभारंभ हुआ*

भरथना

कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) पर 44वें मंगल महोत्सव का 108 मंगल कलश यात्रा भ्रमण के साथ शुभारम्भ हो गया। कलश यात्रा के दौरान पीताम्बर पहने कई महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश रखकर स मन्दिर परिसर में भ्रमण किया।

भागवत पंडाल में कलश यात्राआचार्य राहुल दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भागवत पाण्डाल में विधिवत कलशों की स्थापना कराई गई।

मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान ने बताया कि बुढवा मंगल पर्व पर आयोजित महोत्सव के दौरान श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा, भगवान श्रीकृष्ण की लीला का मंचन आदि धार्मिक अनुष्ठान भी सम्पन्न होगें। कथावाचक आचार्य अशोक महाराज के मुखारबिन्दु से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया जायेगा।

कलश यात्रा के दौरान परीक्षित राजीव कुमार त्रिपाठी, उनकी धर्मपत्नी मीरा देवी, यज्ञपति गोविन्द शारदा सपत्नी स्वीटी, , संजीव श्रीवास्तव आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button