ब्रेकिंग न्यूज़

एस. एन. के. पी. राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश की तिथि बढ़ी

एस. एन. के. पी. राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश की तिथि बढ़ी प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार वर्मा ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितम्बर 2025 कर दी गई है। आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त 2025 से चल रही है। आवेदन पत्रों का ऑनलाईन सत्यापन 11 सितम्बर 2025 तक किया जायेगा। वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची 12 सितम्बर 2025 को, जारी होगी। विद्यार्थियों को ई-मित्र पर जाकर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। नोडल अधिकारी प्रो. आर.सी. बैरवा ने बताया कि कला संकाय में दर्शनशास्त्र, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, हिन्दी साहित्य और अंग्रेजी साहित्य विषयों में प्रत्येक में 60-60 सीटें उपलब्ध है। वाणिज्य संकाय में लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी, आर्थिक प्रशासन एवं वित्तीय प्रबंधन तथा व्यावसायिक प्रबंधन में भी 60-60 सीटें उपलब्ध है। वहीं विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, प्राणि विज्ञान एवं रसायन शास्त्र में प्रत्येक में 30-30 सीटें निर्धारित है। आवेदन के लिए स्नातक कक्षाओं की तीनों वर्ष की अंकतालिका, चरित्र प्रमाण-पत्र, स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.), मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड और बैंक पासबुक जरूरी है। महाविद्यालय में पुस्तकालय एवं वातानुकुलित वाचनालय, कौशल विकास एवं खेलकूद की सुविधाएँ उपलब्ध है।

Sikar Rajasthan News @ Bureau Chief Kapil Dev sharma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button