बिहार
Trending

पटना में दो मासूमों की मौत के बाद बवाल

पटना में दो मासूमों की मौत के बाद बवाल, अटल पथ जाम – VIP गाड़ी पर हमला

राजधानी पटना के इंद्रपुरी इलाके में दो मासूम बच्चों, लक्ष्मी और दीपक की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। न्याय की मांग को लेकर स्थानीय लोग सोमवार को सड़कों पर उतर आए और आक्रोशित भीड़ ने अटल पथ को पूरी तरह जाम कर दिया। अचानक हुए जाम के कारण अटल पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।

इस दौरान जब एक वीआईपी गाड़ी को स्कॉर्ट पुलिस की मदद से जाम से निकालने की कोशिश की गई, तो गुस्साई भीड़ भड़क उठी। भीड़ ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और वीआईपी गाड़ी का शीशा तोड़ डाला। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही पुलिस की अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने का प्रयास शुरू किया। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button