अनियंत्रित वाहन ने कुचला
गुलाबबाग-सकसोहरा टू लेन सड़क पर देर रात भीषण हादसा, ग्रामीणों का हंगामा

गुलाबबाग-सकसोहरा टू लेन सड़क पर देर रात भीषण हादसा, ग्रामीणों का हंगाम
बाढ़ (पटना), सोमवार रात:
थाना क्षेत्र के गुलाबबाग-सकसोहरा टू लेन सड़क पर जमनीचक गांव के समीप सोमवार की देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब गांव निवासी सुधा देवी अपनी बेटी और दो नातिनों के साथ शौच के लिए सड़क पार कर रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन ने उन्हें कुचल दिया।
मौके पर ही सुधा देवी, उनकी नातिनें लाडो और काव्या, तथा पड़ोस की खुशी कुमारी की मौत हो गई। सुधा देवी की बेटी ज्योति देवी को गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल
हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम और आगजनी
दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुलाबबाग-सकसोहरा टू लेन सड़क को जाम कर दिया और बीच सड़क पर आगजनी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि वाहन चालक की शीघ्र गिरफ्तारी हो और वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाए।
पुलिस देर रात तक लोगों को समझाने में जुटी रही। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी चालक की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों की मांग
ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर लगातार तेज गति से वाहन चलते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने सड़क पर स्पीड ब्रेकर, सिग्नल और उचित लाइटिंग की मांग की है, साथ ही गांव में महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था करने की भी बात कही है।



Subscribe to my channel