
पटना के लिए 1024.77 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी सौगात
पटना, 26 अगस्त 2025:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राजधानी पटना के मध्य क्षेत्र के लिए ₹1024.77 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ किया। ये सभी योजनाएं मुख्यमंत्री की ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान की गई घोषणाओं का हिस्सा हैं, जिनका उद्देश्य शहर में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करना और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना है।
196.80 करोड़ की लागत से सरपेंटाइन नाले पर फोरलेन सड़क और भूमिगत नाला
पटना के पटेल गोलंबर से अटल पथ तक बनने वाली चार लेन की सड़क एवं भूमिगत नाले का शिलान्यास किया गया। यह परियोजना ईको पार्क के दोनों छोरों को जोड़ेगी और इससे यातायात और जल निकासी की समस्या दूर होगी।
328.52 करोड़ की बिजली परियोजना: तार होंगे भूमिगत
डाकबंगला चौक से मुख्यमंत्री ने पटना शहरी क्षेत्र में बिजली संरचना के आधुनिकीकरण की परियोजना का शुभारंभ किया। इसके तहत चरणबद्ध रूप से बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा जिससे बिजली आपूर्ति में स्थायित्व और सुरक्षा बढ़ेगी।
30.02 करोड़ से छात्रावासों का जीर्णोद्धार
पटना साइंस कॉलेज से नीतीश कुमार ने शहर के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रावासों के जीर्णोद्धार, आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया।
पटना हाट का निर्माण और मंदिरी नाला से जेपी गंगा पथ तक फोरलेन संपर्क पथ
गांधी मैदान के समीप बनने वाले पटना हाट की आधारशिला ₹48.96 करोड़ की लागत से रखी गई। इसके साथ ही ₹52.28 करोड़ की लागत से मंदिरी नाला पर फोरलेन संपर्क पथ का शिलान्यास हुआ जो जेपी गंगा पथ को जोड़ेगा।
जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना की भी शुरुआत
387.40 करोड़ की लागत से दीघा से गांधी मैदान के बीच गंगा नदी के किनारे बनने वाले “जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना (फेज-1)” की शुरुआत की गई। इसके साथ ही सभ्यता द्वार से कलेक्ट्रीयट घाट तक ₹12.38 करोड़ की लागत से विचरण पथ के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास हुआ।
ये रहे मौजूद:
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी जैसे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, तथा पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री का बयान:
“इन योजनाओं के क्रियान्वयन से पटना शहरी क्षेत्र में लोगों को बेहतर जनसुविधाएं मिलेंगी और शहर का समग्र विकास होगा,” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा।



Subscribe to my channel