बिहार
Trending

बच्चों के लिए जीवनदायिनी, अब तक 2317 बच्चों का निःशुल्क इलाज

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना बनी बच्चों के लिए जीवनदायिनी, अब तक 2317 बच्चों का निःशुल्क इलाज

पटना, 26 अगस्त 2025 – बिहार सरकार की मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना राज्य के उन बच्चों के लिए संजीवनी बनकर उभरी है जो जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित हैं। इस योजना के तहत अब तक 2317 बच्चों का निःशुल्क इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की पहचान कर उन्हें देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए भेजा जाता है। इस पहल से राज्य के हजारों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को राहत मिली है।

 इलाज के आंकड़े:

सबसे अधिक 1565 बच्चों का इलाज श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल, अहमदाबाद में हुआ है। वहीं, पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (IGIC) में 402, IGIMS में 149, और जयप्रभा मेदांता अस्पताल में 201 बच्चों का सफल इलाज हुआ है।

 वर्षवार उपलब्धियां:

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, योजना के तहत पिछले पांच वर्षों में इलाज की संख्या लगातार बढ़ी है:

  • 2021-22: 338 बच्चे

  • 2022-23: 410 बच्चे

  • 2023-24: 556 बच्चे

  • 2024-25: 764 बच्चे

  • 2025-26 (अब तक): 249 बच्चे

 लाभ उठाने की प्रक्रिया:

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बच्चे के आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो, तथा माता-पिता का बिहार निवासी प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

 सरकार की प्रतिबद्धता:

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा हृदय रोग के कारण समय से पहले अपनी जान न गंवाए। योजना का विस्तार ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों तक सुनिश्चित किया जा रहा है।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button