बिहार
Trending

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइको कैलाश नगर पास स्थित आरव

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइको कैलाश नगर पास स्थित आरव वेकेंट हाल में सोमवार की देर दोपहर में प्रेम प्रसंग के दौरान सनसनीखेज वारदात हुई। वारदात के दौरान एक युवक ने युवती को दिन दहाड़े गोली मार दिया। गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी कमरे के अंदर गोली मार कर अपनी जान दे दी।
युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छाती के नीचे गोली लगने से घायल शहर के कादिरगंज मोहल्ला निवासी उमेश शर्मा की पुत्री 20 वर्षीय काजल कुमारी को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। युवती के सिर में भी चोट आने की बात बताई जा रही है। एसडीपीओ सासाराम वन दिलीप कुमार के अनुसार मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना के विश्रामपुर गांव निवासी पारस नट के पुत्र 24 वर्षीय जैती कुमार उर्फ लड्डु के रूप में की गई है।
युवक के कमरे से एक पिस्तौल व मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है। युवक सासाराम शहर के जगदेव नगर में स्थित अपने मकान में रहता था। युवक ने आखिर किस कारण से लड़की को गोली मारने के बाद खुद को भी सिर में गोली मार लिया। गोली लगने के बाद युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। युवक का शव वेंकेंट हाल के एक कमरे में पड़ा हुआ है।

आपस में गोलीबारी की घटना क्यो हुई, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया। यह कयास लगाया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। पुलिस होटल कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी है। एसडीपीओ के अनुसार फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button