बिहिया आरओबी पर मंडरा रहा खतरा
राज्य सरकार की उदासीनता के बीच रेलवे लगाएगा लोहे का बेरियर, भारी वाहनों की एंट्री होगी बंद

बिहिया आरओबी पर मंडरा रहा खतरा, रेलवे ने उठाया सख्त कदम
राज्य सरकार की उदासीनता के बीच रेलवे लगाएगा लोहे का बेरियर, भारी वाहनों की एंट्री होगी बंद
बिहिया/आरा।
पथ परिवहन विभाग की चुप्पी से असंतुष्ट रेल विभाग अब खुद एक्शन में आ गया है। बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर स्थित जर्जर आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) की सुरक्षा को लेकर रेलवे ने कड़ा फैसला लिया है। रेलवे अब आरओबी पर भारी और ओवरलोड गाड़ियों की आवाजाही रोकने के लिए पुल के दोनों ओर लोहे के बेरियर लगाने जा रहा है।
सोमवार को इस कार्य की शुरुआत करते हुए बेरियर के पाइलिंग के लिए गड्ढे खोदे गए। मौके पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि रेलवे ने राज्य सरकार से कई बार कार्रवाई की मांग की, लेकिन जब कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो अंततः रेलवे को खुद आगे आना पड़ा।
गौरतलब है कि यह आरओबी रेलवे और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से बनाया गया था, लेकिन सिर्फ चार साल में ही इसकी हालत बदतर हो चुकी है। रोजाना गुजर रहे ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों की वजह से पुल की सतह जगह-जगह धंस गई है, गड्ढे बन गए हैं, और गिट्टियां उखड़ चुकी हैं। हाल ही में गड्ढों को अस्थायी रूप से भरा गया, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ।
स्थानीय प्रशासन ने कुछ दिन पहले इस मार्ग पर नो एंट्री भी लागू की थी, लेकिन उसे भी गंभीरता से नहीं लिया गया। ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही जारी है, जिससे अब पुल के साथ-साथ रेलवे ट्रैक की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यदि समय रहते कड़ा कदम नहीं उठाया गया तो पुल के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में रेल परिचालन पर भी असर पड़ सकता है, जो कि एक गंभीर स्थिति होगी।
इसलिए रेलवे ने निर्णय लिया है कि जब तक राज्य सरकार की ओर से कोई ठोस योजना सामने नहीं आती, तब तक पुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी।
स्थिति की कुछ प्रमुख बातें:
पुल की हालत गंभीर, जगह-जगह गड्ढे।
लोहे के बेरियर लगाकर भारी वाहनों पर रोक की तैयारी।
पथ परिवहन विभाग की निष्क्रियता से रेलवे नाराज़।
रेल ट्रैक की सुरक्षा को लेकर खतरा।



Subscribe to my channel