
बिहार चुनाव 2025: “सपने बेचने से कुछ नहीं होगा, बिहार को स्थिर नेतृत्व चाहिए” – शाहनवाज हुसैन
भटौना (समस्तीपुर), 24 अगस्त — बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। एनडीए गठबंधन ने शनिवार को गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भटौना में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
शाहनवाज हुसैन ने कहा, “कुछ लोग बिहार में घूम-घूम कर सिर्फ सपने बांट रहे हैं, लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला। कहने और करने में फर्क होता है। कोई तारे तोड़ लाने की बात कर सकता है, लेकिन यह हकीकत नहीं होती।” उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्राओं को “असफल प्रचार यात्रा” बताते हुए दावा किया कि एनडीए ने 13 जिलों में विपक्ष की “पोल खोल” दी है।
हुसैन ने युवाओं से आह्वान किया कि बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षित है और उसी नेतृत्व को दोहराना राज्य के हित में है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मुजफ्फरपुर और वैशाली में इथेनॉल प्लांट लगाने की बात कही, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ी है। “मक्का की कीमत 8-10 रुपये से बढ़कर 21-22 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है,” उन्होंने कहा।
कार्यक्रम में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वर्ष 2005 में राज्य का बजट मात्र ₹24,000 करोड़ था, जो अब बढ़कर ₹3.18 लाख करोड़ हो चुका है। उन्होंने इसे नीतीश सरकार की विकासपरक सोच और सामाजिक न्याय नीति का परिणाम बताया।
मंत्री शीला मंडल ने महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने को नीतीश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया, जबकि विधान पार्षद दिनेश सिंह ने सभी एनडीए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुटने की अपील की।
पूर्व मंत्री इंजीनियर अजीत कुमार ने मिथिला और तिरहुत में एनडीए की लहर चलने का विश्वास जताया। सभा का संचालन रामबाबू कुशवाहा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जदयू नेता मो. जमाल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में हरिमोहन चौधरी, पंकज पासवान, राजेश पांडेय, कारी साहू, विवेक कुमार, अरुण कुशवाहा, सौरभ कुमार साहेब, प्रमोद कुमार पटेल और राम नरेश सहनी सहित कई स्थानीय नेताओं ने भी विचार व्यक्त किए।



Subscribe to my channel