बिहार
Trending

त्योहारी सीजन में ट्रेन टिकट बुकिंग बना

त्योहारी सीजन में ट्रेन टिकट बुकिंग बना सिरदर्द, आईआरसीटीसी वेबसाइट बार-बार ठप

त्योहारी सीजन में घर लौटने की चाह रखने वाले यात्रियों को ट्रेन टिकट बुक कराने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार सुबह जैसे ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोली गई, यात्रियों ने टिकट बुक करने की कोशिश शुरू की, लेकिन वेबसाइट तकनीकी गड़बड़ियों के चलते बार-बार ठप होती रही।

यात्रियों ने बताया कि पहले तो सीटें उपलब्ध दिखाई देती हैं, लेकिन जैसे ही बुकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाती है, “नो सीट एवलेवल” या “वेटिंग लिस्ट” का संदेश आ जाता है। कई बार वेबसाइट पर “Unable to connect to IRCTC API” और “CURLE Error 28” जैसी तकनीकी त्रुटियां भी सामने आईं।

ट्रेन टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि एजेंटों को आसानी से टिकट मिल जा रहे हैं, जबकि आम लोग घंटों वेबसाइट पर जूझते रह जाते हैं। उन्होंने रेलवे प्रशासन और आईआरसीटीसी से मांग की है कि इन तकनीकी खामियों को तत्काल दूर किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

त्योहारों में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के चलते पहले ही यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं, ऊपर से वेबसाइट की तकनीकी समस्याएं उनकी परेशानी को और भी गंभीर बना रही हैं।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button