
गणेश चतुर्थी 2025: भक्तिमय माहौल में भागलपुर तैयार, सोनापट्टी में लगेगी 15 फीट ऊँची प्रतिमा
भागलपुर, 25 अगस्त 2025 — गणपति बप्पा मोरया! गजानन, सिद्धि विनायक, और विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना का महापर्व गणेश चतुर्थी इस वर्ष 27 अगस्त को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। शहर भर में पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं और मुंबई की तर्ज पर यहां भी गणेशोत्सव की भव्य तैयारियां चल रही हैं।
पूजा समितियों में खास उत्साह
शहर के प्रमुख मोहल्लों — सोनापट्टी, खंजरपुर, सिकंदरपुर, परबत्ती, जरलाही, क्लबगंज और जोगसर — में पूजा समितियां दिन-रात तैयारी में जुटी हैं। इस बार सोनापट्टी में 15 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जबकि स्वामी विवेकानंद पथ, जोगसर में घोड़े पर विराजमान गणपति की अनोखी प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी।
पंडालों की सजावट और सुरक्षा व्यवस्था
पूरे शहर में गणेश पूजा पंडालों की सजावट ज़ोरों पर है। रंग-बिरंगी लाइटें, फूलों की सजावट और भव्य पंडाल श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगे। समितियां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सजग हैं और भीड़-भाड़ को देखते हुए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
मूर्तिकारों की व्यस्तता
अम्बे स्थित कुम्हारटोली में मूर्तिकार दिन-रात गणपति प्रतिमाएं तैयार करने में लगे हैं। मूर्तिकार सोहन पंडित ने बताया कि अब पहले की तुलना में कई गुना अधिक प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं — “पहले जहां 5-6 प्रतिमाएं बनाते थे, अब 20 से अधिक प्रतिमाएं तैयार की जा रही हैं। इससे कलाकारों को रोजगार भी मिला है।”
चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वामी विवेकानंद पथ जोगसर की पूजा समिति के सदस्य राहुल रोहित ने बताया कि इस बार भी चार दिवसीय पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकार भाग लेंगे।
श्रद्धालुओं में उत्साह
सोनापट्टी स्थित शर्मा चौक की राजा गणेश पूजा समिति के सदस्य विष्णु शर्मा ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब बस भक्तों के स्वागत का इंतजार है।
गणेश चतुर्थी के दिन भागलपुर की हर गली और मोहल्ले में “गणपति बप्पा मोरया!” के जयघोष गूंजेंगे। श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन कर सुख, समृद्धि और मंगल की कामना करेंगे।



Subscribe to my channel