छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

नशा मुक्त भारत बनाने के लिए महाविद्याल के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने शपथ लिए।

जांजगीर चांपा के लाल बहादुर शास्त्री कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बलौदा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा नशा मुक्त भारत की निर्माण के लिए शपथ लिए जिसमें सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने नशा न करने और समाज में नशा करने वालों की विरोध करने का संकल्प लिए।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने लिए नशा मुक्त भारत बनाने के लिए शपथ

जांजगीर चांपा क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बलौदा के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत बनाने हेतु शपथ लिए जिसमें सभी विद्यार्थियों ने नशा न करने और नशा करने वालों को रोकने के लिए शपथ लिए

इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिए और नशा के दुष्प्रभावों को जानकर अपने गांव में नशा करने वाले लोगों तक नशा के दुष्प्रभाव को बताने और नशा मुक्त भारत की एक सशक्त निर्माण के लिए शपथ लिया यह कार्यक्रम महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सानिध्य में कराया गया था जिसमें महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जगदीश पाटनवार अनीता यादव, नीलकंठ यादव भूपेंद्र पाटनवार, अरुण नेताम अमित मरावी, भरत लाल यादव सभी प्राध्यापकों ने नशा जीवन की नाश है इस पर सारगर्भित विचार और परिचर्चा किया गया और हमारे युवा समाज जो नशा की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे है उन्हें रोक कर सही दिशा में प्रेरित करने के लिए संकल्प लिए, विद्यार्थियों को नशा मुक्ति अभियान की स्लोगन और नारा से प्रेरित किया

हम सब का एक ही नारा, नशा मुक्त हो जीवन हमारा”.
“नशे को छोड़ दो अपने जीवन को नई राह दो”.
“नशा मुक्ति भारत, स्वस्थ भारत”.
“नशा मुक्त समाज, खुशहाल समाज”.
“नशा एक बीमारी है, इसे जड़ से मिटाना है”.
“नशा मुक्त जीवन, खुशहाल जीवन”.
“नशे से आजादी, जीवन में खुशहाली”.
“नशा मुक्त युवा, सशक्त भारत”.
  • इस प्रकार सभी विद्यार्थियों ने नशा न करने और समाज को भी नशा मुक्त बनाने के लिए संकल्प लिए जिसमें महाविद्यालय के सभी कक्षाओं के विद्यार्थी सुनीता साक्षी सुरभि सरिता ओम सरिता महिमा मौसमी मनीषा सरोजिनी सरस्वती सविता पूजा रोशनी करती प्रेम अभिनव मेघा मयंक, मनीष, सौरभ, सीमा, सरोजनी, राजलक्ष्मी,युवराज, अभिकरण, अनीता, प्रिया,ज्वालामुखी,दामिनी,वसुंधरा,विनीता, प्रियंका,पुष्पा,दुर्गा, भावना, चित्रलेखा, सभी विद्यार्थियों ने भाग ले कर नशा मुक्त भारत बनाने हेतु शपथ लिए।

 

नशा समाज और राष्ट्र को खोखला कर देता है नशे से आदि व्यक्ति में उच्चित निर्णय लेने की क्षमता से खत्म हो जाते है जिससे हिंसक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है इस लिए सभी को नशा से दूर रहना चाहिए।

 

 

न्यूज समाचार या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे, न्यूज रिपोर्टर नीलकंठ यादव 9752065168, 6265932339
REPORTER NILKANTH YADAV Bilaspur,Janjgir Chhattisgarh News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button