Uttar Pradesh News : भाजपा रानी तहसील क्षेत्र के ग्राम बलवान में सोमवार के दिन एक युवक का पानी टंकी पर लटका मिला शौव

रिपोर्टर ब्रिजेश कुमार देवरिया उत्तर प्रदेश
थाना श्रीरामपुर क्षेत्र के बलवान खास गांव निवासी एक युवक का शौव सोमवार को सुबह के गांव के निर्माणा धीन पानी टंकी सेशौव लटका मिला | यह खबर मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गया और ग्रामीणों के वीर इकट्ठा हो गया | सूचना पाकर पहुंची पुलिस शौव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया | वही श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बलवान खास निवासी गुलाब प्रसाद 65 वर्ष पुत्र निवासी मुनि लाल गांव में रहकर मजदूरी करते थे यह रोज की तरह रविवार की रात भोजन करने के बाद अपने बिस्तर पर सो गए सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने उसकी लाश निर्माणा धीन कपड़ा के सहारे लटका हुआ देखा पानी टंकी पर ग्रामीणों का भीड़ इकट्ठा हो गया |, वहीं सूचना पाकर पुलिस की मौके पर पहुंच गई मजदूर के दो बेटे हैं एक 12 उम्र 12 वर्ष जबकि दूसरा गांव में ही मजदूरी करता है | घटना के बाद परिजन को रो-रो करो बुरा हाल हो गया है थाना श्रीरामपुर कपिल देव चौधरी ने कहा कि शौक को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है|