ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : हज-2026 : 5101 जायरीन का इजाफा प्रदेश के 18695 जाएंगे पवित्र हज यात्रा पर-हाजी आरिफ खान 1148 लोग जाएंगे शार्ट हज पर 58 महिलाएं बिना मेहरम के जाएंगी हज

रिपोर्टर इरशाद हुसैन बांदा उत्तर प्रदेश

 हज यात्रियों की घटती संख्या पर इस बार ब्रेक लग गया है और आंकड़ों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी दर्ज हुई है हज 2025 के 13,594 हज यात्रियों के मुकाबले हज 2026 में 18,695 जायरीन पवित्र हज यात्रा पर जाएंगे यानी 5101 लोगों का इजाफा हुआ है, हज कमेटी आफ इंडिया, स्टेट हज कमेटी उत्तर प्रदेश व बांदा चित्रकूट के अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चयनित मुख्य हज ट्रेनर बाँदा/ चित्रकूट हाजी आरिफ़ खांन ने बताया कि इस साल सबसे ज्यादा आवेदन मुरादाबाद से आए जहां 2090 लोगों ने फॉर्म भरा, मेरठ 1343 के साथ दूसरे स्थान पर रहा, रामपुर 1084 के साथ तीसरे स्थान पर, सहारनपुर 1056 के साथ चौथे स्थान पर, वाराणसी से 825, राजधानी लखनऊ से 811 लोगों ने आवेदन कियाI चित्रकूट मंडल से सर्वाधिक आवेदन हमीरपुर से प्राप्त हुए जहां 40 लोगों ने आवेदन किया जिसमें 23 पुरुष 17 महिलाएं हैं, बांदा जनपद से 33 आवेदन जिसमें 16 पुरुष 17 महिलाएं हैं, महोबा जनपद से 11 आवेदन जिसमें 7 पुरुष 4 महिलाएं हैं, चित्रकूट जनपद से 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 1 महिला 1 पुरुष है हज कमेटी आफ इंडिया द्वारा चयनित मुख्य हज ट्रेनर बाँदा/ चित्रकूट हाजी आरिफ़ खांन ने बताया कि हज कमेटी आफ इंडिया ने हज 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 निर्धारित की थी, हज समिति ऑफ़ इंडिया आगामी दिनों में लॉटरी की घोषणा करेगी इसके बाद हज की पहली किस्त ₹1,52,300/- ( प्रति हज यात्री)  जमा की जाएगीI

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button