ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News : भारतीय जनता पार्टी नगर की शीर्ष नेतृत्व द्वारा भारतीय सेना द्वारा किए गए

रिपोर्टर लोटन प्रसाद हमीरपुर उत्तर प्रदेश
ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के उपलक्ष्य में सेना के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस के पर्व में भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह लाला द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा ठड़ेश्वरी आश्रम देवगांव चौराहा,से निकलते हुए सागर रोड ,बस स्टैंड, मैथिली शरण मार्ग,नेहा नर्सिंग होम होते हुए बांकी,शहीद रोड में समाप्त रमेश विश्वकर्मा जी के स्मारक होते हुए कांशीराम कालोनी आयोजन किया जा रहा है यह तिरंगा यात्रा ठडेश्वरी आश्रम से प्रारंभ होकर देवगांव चौराहा स्टेशन रोड होकर बांकी रोड स्थित शहीद रमेश विश्वकर्मा जी के स्मारक कांशीराम कालोनी में आर्य शहीद स्मारक में समापन हु़। तिरंगा यात्रा की अगुवाई में मीना यादव राखी शिवहरे, रणवीर सिंह लाला मंडल अध्यक्ष, भार्गव प्रसाद मिश्रा आदि।