ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : सेवानिवृत होकर गांव पहुंचे हवलदार का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

रिपोर्टर सूरज मल वैष्णव सवाई माधोपुर राजस्थान

बोली उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर के रामभज गुर्जर ने उन्नीस वर्षों तक देश की सेवा कर इगतीस जुलाई को राजपूत रेजिमेंट की छठी यूनिट में हवलदार के पद से सेवा निवृत हुए है। ग्रामीण सूरजमल वैष्णव ने बताया कि इन्होंने दिसंबर दो हजार छ को भारतीय सेना में आसाम भर्ती हुए थे।ओर सेवानिवृति जम्मूकश्मीर के पूंछ से हुए है। रविवार को गांव आने पर ग्रामीणों ने डीजे के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से नगर परिक्रमा की जिसमें गांव के सभी मंदिरों को ढोक प्रणाम कर आशीर्वाद लिया गांव लोगों ने जगह जगह माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । कल्याण सेवा समिति के शंभूदयाल शर्मा,महेंद्र सिंह राठौड़ ,शिवराम गुर्जर , आदि सदस्यों ने साफा पहनाकर व श्री कल्याण जी की प्रतिमा भेट की ।जुलुश में गांव के सभी महिला ,पुरुष,बच्चे डी जे के साथ नृत्य करते रहे । रामभजन गुर्जर ने सबसे पहले सेवा आसाम से प्रारंभ की , फिर लखनऊ,विदेश में संयुक्त राष्ट्र संघ की सेना लेबनान में शांति सेवा,जलधार पंजाब,राजौरी ,गंगानगर ,जम्मू ,सिक्किम,मेरठ छावनी , में अपनी सेवा दी गांव का पहला इकलौता सैनिक है जिससे सेना में रहते विदेश में संयुक्त राष्ट्र संघ की शांति सेना में सेवा दी है सेवा के प्रमुख मूमेंट में धारा 370 एयर स्ट्राइक,सर्जिकल स्ट्राइक,ओर ऑफरेशन सिंदूर में में जम्मूकश्मीर में ही सक्रिय रूप  सेवा में रहे।।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button