ब्रेकिंग न्यूज़

आंवला नगर पालिका अध्यक्ष सैयद आबिद अली के द्वारा ठंडे पानी को लेकर नगर मे लगवाये गये चार फीजर फीता काटकर किया उद्घाटन

आंवला नगर पालिका अध्यक्ष सैयद आबिद अली के द्वारा ठंडे पानी को लेकर नगर मे लगवाये गये चार फीजर फीता काटकर किया उद्घाटन

आज दिनांक 03/08/25 को आंवला चेयरमैन मां सय्यद आबिद अली साहब ने सम्मानित सभासदों के साथ नगर के कुछ मुख्य स्थानों पर ठंडे पानी के फ्रीजर का फीता काटकर उद्घाटन किया । जिसमें वार्ड नंबर 21 में सभासद पति श्री बॉबी अग्रवाल की के साथ अरविंद पंडित जी , पंडित प्रशांत शर्मा जी , मीडिया प्रभारी आदिल शेख , किशोर सागर , राजेश मौर्य , दयाराम मौर्य जी , इबले हसन , इत्यादि तथा वार्ड संख्या 22 में सभासद श्री प्रबीन सिंह जी उर्फ बिल्लू , पूर्व सभासद श्री नवीन सिंह जी , हसीन मंसूरी साहब , वसीम मंसूरी इत्यादि तथा वार्ड संख्या 14 में सभासद जनाब मोहम्मद अहमद साहब , शाकिर खां साहब , असलम मियां , शकील नेता , इत्यादि तथा वार्ड संख्या 10 में सभासद श्री सुनील यादव जी , ओमकार आचार्य जी , राकेश गौड़ जी , अवनेश यादव , इत्यादि व शहर के सभी सम्मानित साथीगण मौजूद रहे ।।

Bareilly Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Shahanshah

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button