जनपद मोहगांव के लेप्स में खाद नहीं मिल रही, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन — सात दिन में समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
मंडला जिले की खास रिपोर्ट

जनपद मोहगांव के लेप्स में खाद नहीं मिल रही, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन — सात दिन में समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश
मंडला। मंडला जिले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मोहगांव के अंतर्गत आने वाले चारों लेप्स में यूरिया खाद और रखड़ की भारी किल्लत बनी हुई है। लेप्स में समय पर खाद की आपूर्ति नहीं हो रही, जिससे किसानों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं कि जब भी खाद लेने जाते हैं, वहां खाद उपलब्ध ही नहीं होती।इस गंभीर समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी मोहगांव ने शुक्रवार को मोहगांव के बड़े चौराहा पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार और प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।प्रदर्शन का नेतृत्व जनपद उपाध्यक्ष शिवकुमार मिश्रा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल खान, जिला महामंत्री किशोर अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हसीब खान, मनोज बैरागी, प्रेम धुर्वे, राधेशाह मरावी, निक्कु मलिक, जयपाल, और मानिक परते द्वारा किया गया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि खाद की जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने में प्रशासन पूरी तरह असफल है। लेप्स में खाद पहुँचती ही नहीं, और अगर आती भी है तो जानकारी से पहले ही बिचौलियों के माध्यम से गायब हो जाती है।प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो कांग्रेस मोहगांव द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।किसानों का कहना है कि खाद के लिए उन्हें बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं, परंतु लेप्स में कभी भी समय पर खाद उपलब्ध नहीं रहती। इससे फसलों पर बुरा असर पड़ रहा है।कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र कार्रवाई की मांग की।
इन्होंने कहा
लगातार क्षेत्र के किसानों को समय मे न मिलने वाली खाद्य की जानकारी प्राप्त हो रही है निश्चित ही गम्भीर विषय है आज प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा गया अतिशीघ्र किसानों के समर्थन में सत्याग्रह आधारित बड़ा आंदोलन कॉंग्रेस पार्टी करेगी।