
पटना एवं गया रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का सामान चुराने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात विशेष छापेमारी कर इस गिरोह के नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो के पास से पांच बदमाशों—आकाश कुमार, दीपक कुमार, अमन कुमार, मोहम्मद सैप और राजू कुमार—को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।
वहीं गया रेलवे स्टेशन से चार अन्य आरोपियों—शर्मा कुमार, दीपक कुमार, रिंकू पाल और एक नाबालिग—को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन मिले।
सभी आरोपियों के खिलाफ रेल थानों में मामला दर्ज कर उन्हें रेल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रेल पुलिस की इस कार्रवाई से स्टेशन परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यात्रियों में राहत की भावना देखी जा रही है।