सिरसिदा मे मनाया गया तुलसी दास जयती
सिरसिदा में धुमधाम से मनाया गया तुलसी दास जंयती
सिरसिदा शंकर पारा में नव युवक बाल रामायण मानस परिवार के तत्वावधान में तुलसी दास जंयती के पावन अवसर पर तुलसी दास जी के तैल चित्र की पुजन अर्चना कर
राम चरित मानस का गान एवं ग्राम के छोटे छोटे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बच्चों ने बड चढ़ कर हिस्सा लिया मुख्य अतिथि प्रेमलता नागवंशी ने कहा तुलसी दास जी के रामचरित मानस जीवन के सार है तुलसी दास के रामायण ला हर घर में रखना चाहिए और रामचरित मानस के हर गाथा को अमल करना चाहिए करना है साथ ही
विशिष्ट अतिथि आनंद अवस्थी ने भी तुलसी दास जी के लिए कविता के माध्यम से कहा करुणा निधान के जीवन का तुमने मधुरिम संदेश दिया रामायण का भाव लेकर अमृत रूपी उपदेश दिया
राम चरित मानस की महिमा जब जब ये विश्व गायेगा उपकार तेरा हे तुलसी दास तेरा नाम सदा लिया जायेगा इस अवसर तेजनाथ साहू आनंद अवस्थी उमाशंकर नागवंशी एल एल साहू भवानी लाल साहू लकेश साहू संत दीपक दीव्य तोषण साहू दिशा ध्रुव पूर्व सरपंच मीना तिवारी बंसती ध्रुव भुनेश्वरी ध्रुव पत्रकार जितेन्द्र साहू थरूण निषाद डाकेंद्र साहू आदि मौजूद रहे