ब्रेकिंग न्यूज़

शिव के अपमान से प्रकट हुए वीरभद्र, संत प्रशांत जी ने सुनाया दक्ष यज्ञ का प्रलयंकारी प्रसंग

रिपोर्टर गौरव शुक्ला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित श्रावण मास की पुण्यधारा में बहती श्री स्कंद शिव महापुराण कथा के पंचम दिवस पर श्रद्धा और भावों की धारा अपने चरम पर रही। खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में आयोजित इस दिव्य कथा में काशी से पधारे संत प्रशांत प्रभु जी महाराज ने आज दक्ष यज्ञ वध एवं सती जन्म की विलक्षण कथा का गूढ़ विवेचन किया।व्यास पीठ पूजन से हुआ शुभारंभआज की कथा का शुभारंभ व्यासपीठ पूजन से हुआ, जिसे अनिल बॉथम एवं अभिषेक बाजपेई ने श्रद्धाभाव से संपन्न कराया। पूजन को बनारस से पधारे विद्वान आचार्य विवेकानंद शास्त्री एवं आचार्य कार्तिकेय द्विवेदी ने वैदिक विधि और मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया।

दक्ष वध की गाथा – जब शिव के अपमान पर हुआ प्रलयंकारी प्रहार

कथा वाचक संत प्रशांत प्रभु जी महाराज ने आज भक्तों को वह प्रसंग सुनाया, जिसमें राजा दक्ष ने अपने यज्ञ में भगवान शिव को आमंत्रित नहीं किया, और सती माता ने अपमान की पीड़ा से यज्ञ कुंड में आत्मदाह कर लिया।संत जी ने कहा “यह कथा हमें सिखाती है कि जहां अपमान होता है, वहां प्रेम भी जल उठता है। जब भगवान शिव को यह ज्ञात हुआ, तो उनके क्रोध से वीरभद्र उत्पन्न हुए, जिन्होंने यज्ञ को विध्वस्त कर दिया और दक्ष का वध किया।”लेकिन शिव क्रोध के साथ करुणा के भी देव हैं—उन्होंने अंततः दक्ष को माफ किया और पुनः जीवन प्रदान किया।

सती जन्म की कथा – शिव-पार्वती प्रेम का आरंभ,इसके बाद संत जी ने सती के अगले जन्म—पार्वती रूप में पुनर्जन्म की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे पर्वतराज हिमालय और माता मैना के घर सती ने पार्वती रूप में जन्म लिया, और अपने कठोर तप से भगवान शिव को पुनः वरण किया। यह केवल प्रेम की पुनरावृत्ति नहीं थी, यह आत्मा की यात्रा थी—संघर्ष से शिवत्व तक पहुंचने की।

श्रोतागण कथा को सुनते हुए भावविभोर हो गए, और हर प्रसंग पर “हर हर महादेव” के उद्घोष से पूरा पांडाल गूंज उठा।

  1. कथा के अंत में कथा के मुख्य आयोजक हरिशरण बाजपेई ने श्री स्कंद शिव महापुराण कथा की सदस्य रहीं दीप्ति त्रिपाठी एवं कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की भाभी सरला खन्ना को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। यह क्षण उपस्थित श्रद्धालुओं को गहरे भावों से भर गया।

आज हरि शरण बाजपेई मुख्य आयोजक डॉक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा दीपक शर्मा मुनेश्वर सिंह ब्लॉक प्रमुख सिधौलीश्रीदत्त शुक्ला ब्लॉक प्रमुख कांट ठाकुर अखिलेश सिंह गौरव त्रिपाठी नीरज बाजपेई संयोजक ने आरती पूजन किया

Sahjahanpur Uttar Pradesh News @ Reporter Gaurav shukla

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button