
पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र स्थित मंगल तालाब में बुधवार की शाम एक व्यक्ति के डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को मौके पर बुलाया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। देर शाम तक तालाब में तलाशी अभियान जारी था, लेकिन खबर लिखे जाने तक डूबे व्यक्ति का पता नहीं चल सका था।
स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों से संयम बरतने की अपील की है।