बिहार
Trending

सावन में मेहंदी बनी महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा की बाधा

सक्षमता परीक्षा में मेहंदी और नेल पॉलिश पर रोक, सावन में महिला अभ्यर्थियों की बढ़ी परेशानी

मुजफ्फरपुर। आगामी 23 से 25 जुलाई तक आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रही महिला अभ्यर्थियों के लिए यह आदेश परेशानी का कारण बन गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मेहंदी या नेल पॉलिश लगाए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा

इस आदेश के बाद महिला अभ्यर्थियों में नाराजगी है, खासकर ऐसे समय में जब सावन का पावन महीना चल रहा है और मेहंदी लगाना धार्मिक परंपरा का हिस्सा माना जाता है। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने हाल ही में मेहंदी रचाई है, जिसे अब परीक्षा से पहले हटाना लगभग नामुमकिन है। महिलाओं का कहना है कि उन्हें इस प्रकार की सूचना पूर्व में नहीं दी गई थी, जिससे वे अब धर्म और परीक्षा के बीच फंस गई हैं।

परीक्षा की तैयारी पूरी, तीन केंद्रों पर होंगे सघन इंतजाम

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा संचालित इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन मुजफ्फरपुर के तीन केंद्रों –

  1. आदर्श परीक्षा केंद्र (बीएसईबी क्षेत्रीय कार्यालय)

  2. आयोन डिजिटल, कच्ची पक्की

  3. आयोन डिजिटल, कांटी
    पर किया जाएगा।

23 और 24 जुलाई को दो-दो पालियों में तथा 25 जुलाई को एक पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं, जिनकी जांच हैदराबाद की एक एजेंसी द्वारा की जाएगी। साथ ही प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और उड़नदस्ता तैनात रहेंगे।

प्रवेश नियमों में सख्ती: जूते, फुल शर्ट भी प्रतिबंधित

प्रशासन ने बताया कि जूता-मोजा और फुल शर्ट पहनकर भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

अभ्यर्थियों की मांग: सावन में मेहंदी पर लगे रोक में छूट दी जाए

कई महिला अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि सावन को देखते हुए मेहंदी पर लगी रोक में कुछ छूट दी जाए या फिर जिनके हाथों में पहले से मेहंदी लगी हो, उन्हें सशर्त प्रवेश दिया जाए। उनका कहना है कि परीक्षा की पवित्रता जरूरी है, लेकिन सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं का भी सम्मान किया जाना चाहिए

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मांग पर क्या रुख अपनाता है।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button